HTML tutorial

यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने किया पुल पर ध्वजारोहण

Pahado Ki Goonj

यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने किया पुल पर ध्वजारोहण
उत्तरकाशी :स्वतंत्रता दिवस की 72वीं वर्षगांठ पर चिन्यालीसौड़ में निर्माणाधीन ब्रिज के ऊपर ध्वज फहराया गया जिसमें आला अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत एवं जिलाधिकारी आशीष चौहान ने जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि चिन्यालीसौड़ – देवी सौड़ मोटर पुल (आर्च ब्रिज )दूर से बहुत शानदार दिखता है निर्माणाधीन पुल में 10 से 15 दिन का समय और लग सकता है उसके उपरांत प्रदेश के  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा लोकार्पण कर आम जनता एवं वाहनों के आगमन हेतु सुचारू कर दिया जाएगा । विधायक रावत ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आर्च ब्रिज के शीर्ष पर राष्ट्रीय धरोहर तिरंगा को फहराया है जो हमारे देश की शान है, यह आर्च ब्रिज क्षेत्रीय शान है दोनों शान एक साथ खड़ी होने से हम सब लोगों के लिए खुशी और उल्लास का अवसर है।

इस अवसर पर कार्यदाई संस्था टीएचडीसी के द्वारा बताया गया कि ब्रिज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है शीघ्र ही पुल का उद्घाटन प्रदेश के  मुख्यमंत्री  के द्वारा किया जाएगा।

Next Post

धरना प्रदर्शन में तब्दील हुई रवांई घाटी

पृथक जिले की मांग को धरना प्रदर्शन में तब्दील हुई रवांई घाटी – रवांई घाटी पृथक जिले की मांग को लेकर बड़कोट व पुरोला तहसील में भूख हड़ताल शुरू तथा पुरोला तहसील में धरना जारी मदन पैन्यूली यमुना घाटी— बड़कोट रवांई घाटी पृथक जनपद की मांग को लेकर बड़कोट तथा […]

You May Like