टेहरी:जनकल्याण ट्रस्ट ढाल वाला द्वारा कांवड़ मेले में भोले भक्तों को के लिए भद्रकाली मन्दिर के समीप प्रसाद वितरण किया गया तथा जिसका लाभ हजारों भोले भक्तों ने लिया ट्रस्ट के सचिव सुशील नौटियाल ने कहा कि हमारी हिन्दु सभ्यता में भगवान शंकर की यात्रा का अत्यधिक महत्व है तथा भोले भक्तों को प्रसाद वितरण करने से पुण्य प्राप्त होता है इस बार भोले भक्त बड़े ही श्रद्धा पूर्वक नगर से होकर नीलकंठ महादेव में दर्शन करने जा रहे है हमारा भी दायित्व बनता है कि अपने नगर में हर संभव मदद हो उनके लिए ऐसा प्रयास करना चाहिए आम लोगों की भी भोले भक्तों के लिए प्रसाद वितरण एवं भण्डारा आयोजन करना चाहिए जिससे हमारी देव भूमि पुण्यभूमि उत्तराखण्ड़ के लोग भोले भक्तों की यात्रा में सहभाग करे ट्रस्ट के वरिष्ठ पदाधिकारी आशाराम व्यास ने कहा कि हमारा ट्रस्ट का ध्येय आम जनमानस की सहायता करना है इस हेतु हमारी संस्था कांवड़ मेले में आये हर भोले भक्तों का स्वागत करना है और यथा संभव उनकी मदद करना है ट्रस्ट के प्रसाद वितरण कार्यक्रम में ट्रस्ट के संस्थापक ब्रहमानन्द भट्ट , सहसचिव संन्तोष भट्ट पदाधिकारी गजेन्द्र सिंह कण्डियाल विशालमणि पैन्यूली , जमुना प्रसाद बहुगुणा ,सुभाष भट्ट ,धीरज थपलियाल राजेश चमोली आदि उपस्थित थे
स्व.राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय के छात्रों की समस्याओं का शीघ्रातिशीघ्र निराकरण नहीं हुआ तो 11अगस्त से होगी तालाबंदी
Wed Aug 8 , 2018