HTML tutorial

सैफ भाईयों से प्रेरित होकर बनाया गानाः रविन

Pahado Ki Goonj

देहरादून। वॉलीवुड सिंगर रविन सिहं ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर अपने गढ़वाली गाने के बारे में पत्रकारों से बातचीत की।
मंगलवार को उत्तराँचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में सिंगर रविन सिह ने अपने गाने को लेकर बताया कि यह गाना विदेशो में कार्यरत सैफ भाइयो से प्रेरित होकर बनाया गया है। इससे पहले सिंगर रवीन सिह बॉलीवुड से लेकर अनेक गढवाली गानो लेकर जनता के बीच आ चुके हैं। रवीन सिहं ने अपने कैरियर की शुरुवात देहरादून के मसूरी के केंद्रीय विघालय से की और अभी वर्तमान में आप इंटरनेशनल ब्रिटिश स्कूल में फाइन आर्ट्स में कार्यरत हैं। इसके साथ ही रवीन सिहं ओमान, सिंगापुर, मलेशिया जैसे कई देशों में अपनी प्रस्तुति दी चुके हैं। रवीन सिहं ने अपने कैरियर में संगीत की शुरुआत प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ तथा पयाग संगीत समिति तथा वेस्टन म्यूजिक की शिक्षा प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ से ली। नब्बे के दशक में उंन्होने सुप्रसिद्ध कलाकार सुनिधि चैहान,अनुराधा पौडवाल, सोनू निगम, अनूप जलोटा, सलिल चैधरी के साथ भी काम कर चुके हैं। रविन सिहं इससे पहले वॉलीवुड फीचर फिल्म के दो ट्रकों में अपना योगदान दे चुके हैं साथ ही प्रसिद्ध गायक दिलेर मेहंदी के साथ भी काम कर चुके हैं।

Next Post

4 किडनी के लिए जरूरत मद शीघ्र सम्पर्क करें

प्रियजनों महत्वपूर्ण, 4 किडनी उपलब्ध। श्री सुधीर और उनकी पत्नी (मेरे मित्र की सेवा सहकर्मी) की मृत्यु के कारण, जो एक दुर्घटना के साथ कल, डॉक्टर ने उन्हें दिमागी मृत घोषित कर दिया है। Mr.Sudhir B + और उनकी पत्नी O + हैं। उनका परिवार मानवता के लिए अपनी किडनी […]

You May Like