HTML tutorial

रावत ने मुख्यमंत्री आवास में किया प्रवेश

Pahado Ki Goonj

बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह कैंट रोड वाले सीएम घर में प्रवेश किए। इस बारे में जब मीडिया ने रावत से पूछा कि इस आवास को अशुभ माना जाता है और कोई भी यहां रहने वाला सीएम अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका। इस पर त्रिवेंद्र रावत ने व्यंग्य के लहजे में कहा कि जहां भी वे जाते हैं, भूत भाग जाते हैं। इसलिए ऐसी कोई बात नहीं है।

सीएम त्रिवेंद्र रावत मुख्यमंत्री आवास में ही रहेंगे। करीब 30 करोड़ की लागत से बने इस मुख्यमंत्री आवास के बारे में कहा जाता है कि इसमें वास्तुदोष है। कहा जाता है कि जो भी सीएम इस बंगले में रहने जाता है वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता। उत्तराखंड बनने के पहले यह रेस्ट हाउस हुआ करता था। बीसी खंडूरी के कार्यकाल में यह बंगला बनकर तैयार हुआ था। इस बंगले में खंडूरी रहने की तैयारी कर ही रहे थे की उनको हटना पड़ा। इसके बाद रमेश पोखरियाल निशंक सीएम बने लेकिन वे भी कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए। इसके बाद बीसी खंडूरी फिर से सीएम बने और इस आवास में कुछ ही दिन रह सके। विजय बहुगुणा भी कैंट रोड के इस बंगले में रहने आए, लेकिन वे भी 5 साल पूरे नहीं कर सके। सीएम बनने के बाद हरीश रावत ने इस बंगले में रहने की बजाय बीजापुर गेस्ट हाउस को ही अपना आवास बना लिया था।

अब  मुंख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत कैंट रोड स्थित आवास में शिफ्ट हो गए हैं तो यह काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा में एक ही सवाल है कि क्या त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के 9वें मुख्यमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर पाएंगे?

Next Post

जानिए, दिल्‍ली के MCD चुनाव में NRI कैसे निभाएंगे अहम भूमिका

दिल्ली नगर निगम चुनाव में हैटिक लगाने के लिए पार्टी दिल्ली की गलियों में अपने एनआरआइ समर्थकों को उतारने का फैसला किया है। नई दिल्ली (संतोष कुमार सिंह)। आम आदमी पार्टी (AAP) के एनआरआइ (अप्रवासी भारतीय) मंत्र को अब भाजपा भी अपनाने जा रही है। दरअसल, इस नगर निगम चुनाव […]

You May Like