उत्तराखंड क्रांति दल ने सोमवार को विधानसभा चुनाव 2017 के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी नेताओं त्रिवेंद्र सिंह पंवार, जय प्रकाश उपाध्याय, बीडी रतूड़ी, लताफत हुसैन आदि इस दौरान मौजूद रहे। अपने घोषणा पत्र में यूकेडी ने उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों के विकास पर फोकस किया है। हालांकि यूकेडी नेताओं का दावा कि उत्तराखंड के हित के लिए सभी संभव कदम उठाए जाएंगे। यूकेडी के घोषणा पत्र में प्रदेश के भौगोलिग परिसीमन के आधार पर विकास के लिए योजनाएं बनाने, और विकासखंड बनाए जाने, विधानसभा क्षेत्रों के विकास पर जोर, राजधानी गैरसैंण, शिक्षा की बेहतरी पर जोर, जनता के स्वास्थ्य को लेकर उचित कदम उठाए। आर्थिक दृष्टिकोण, भूमि कानून, कृषि और बागवानी, सब्जी उत्पादन, पशुपालन, चकबंदी, पर्यटन, जल संस्थान, वन संसाधन, उद्योग, लघु एवं कुटीर उद्योग, पंचायती राज, महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं को रोजगार और उनके स्वास्थ्य के लिए योजनाएं लागू करने, नशा मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड बनाने की बात कही गई है। यूकेडी का कहना कि यदि प्रदेश में उत्तराखंड क्रंांति दल की सरकार बनती है तो हिमाचल की तर्ज पर भूमि कानून लागू कर धारा 370 लागू की जाएगी। जनता के लिए बिजली पानी की मुफ्त सुविधा दी जाएगी। प्रत्येक परिवार में एक युवा को रोजगार दिया जाएगा। गैरसैंण को राजधानी बनाया जाएगा।