भद्रकाली के मंदिर प्रांगण में शतचंडी ज्ञान यज्ञ  मूल पाठ की आज पूर्णाहुति दी गई

Pahado Ki Goonj

सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित् दुख भाग भवेत्,,

ढालवाला,  समस्त विश्व शांति के लिए, मां भद्रकाली के   मंदिर प्रांगण में शतचंडी ज्ञान यज्ञ  मूल पाठ की आज पूर्णाहुति दी गई ।

यांगिक परिवार के श्रेष्ठतम पुरूष ज्योतिष विद जगदीश प्रसाद पैन्यूली  जी के द्वारा सभी के लिए सुख शांति समृद्धि ऐश्वर्य के लिए  पूर्णाहुति  के देकर संपन्न हुई ।हमारे भारत वर्ष देश के विभिन्न विभिन्न क्षेत्र एवं राज्यों के आगंतुक सज्जनों अपना अमूल्य समय देकर इस, सतचंडी ज्ञान यज्ञ में अपना अमूल्य समय देकर के शामिल हुए और मां भद्रकाली से अपना आशीर्वाद एवं इन महानुभाव सज्जनों को प्राप्त हुआ हम सभी के ऊपर मां भद्रकाली कृपा दृष्टि हमेशा बनीरहे ।इस सबसर पर बिशालमणि

पैन्यूली कै लाश, चक्रधर पैन्यूली विमल ,विजेंद्र हरीश  एंव समस्त पैन्यूली परिवार उपस्थित रहे।

Next Post

आसाराम बापू ने जल्द सुनवाई के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दायर की थी

बीते दिनों नाबालिग से यौन शोषण के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे आसाराम बापू ने जल्द सुनवाई के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दायर की थी। अब हाईकोर्ट के न्यायाधीश संदीप मेहता और रामेश्वर व्यास की खंडपीठ ने आसाराम की याचिका को मंजूर कर लिया है। याचिका में […]

You May Like