HTML tutorial

बाइक रेस में भाग ले रहा मालदीव का प्रतिभागी घायल

Pahado Ki Goonj

टिहरी के जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने बताया कि आठ अप्रैल को नैनीताल से शुरू हुई यह रैली पिथौरागढ़, बागेर, कर्णप्रयाग, गुप्तकाशी से होते हुए 13 अप्रैल को टिहरी जिले के कोटीकालोनी से होते हुए शुक्रवार को सुबह चंबा से ठांगधार, कौडिया, सुलियाधार होते हुए चिन्यालीसौड़ के लिए रवाना हुई थी। माउंटेन बाइक रैली अंर्तराष्ट्रीय स्तर की साइकिल रेस है जिसमें 15 देशों के 57 प्रतिभागी शामिल हैं।

रैली मे भाग ले रहे मालदीव के प्रतिभागी वैसिल कैपसेक की साइकिल शुक्रवार को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार से टकरा गयी जिससे वह घायल हो गया। घायल हुआ साइकिल सवार रेस मे तीसरे स्थान पर चल रहा था। राणा ने बताया कि रत्नौगाड़ के पास हुई इस दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची 108 सेवा की एम्बुलेंस ने 30 वर्षीय कैपसेक को निकटवर्ती छाम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

Next Post

सानिया ने कहा, यह साल अब तक शानदार रहा है

स्ट्राइकोवा के साथ उनकी जोड़ी दस टूर्नामेंट तक चली. इससे पहले इस भारतीय ने स्विस स्टार मार्टिना हिंगिस के साथ सफल जोड़ी बनायी थी.  टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने शनिवार को कहा कि यह साल अभी तक उनके लिये बहुत अच्छा रहा है और उम्मीद जतायी कि कजाखस्तान की अपनी नयी […]

You May Like