HTML tutorial

प्रद्युम्न हत्याकांड: हरियाणा सरकार की सीबीआई जांच को लेकर केंद्र को पत्र

Pahado Ki Goonj

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के एक बच्चे की नृशंस हत्या की घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए केंद्र को पत्र लिखा है। दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे की हत्या से देशभर में जनाक्रोश पनपा था। वह स्कूल के वॉशरूम में मिला था और उसका गला रेता हुआ था।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) एस एस प्रसाद ने एक बयान में बताया कि हरियाणा सरकार ने एक पत्र लिखा है जो केंद्र सरकार को मिल गया है। उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले की यथाशीघ्र सीबीआई जांच शुरू करवाना हमारा प्रयास है। राज्य का गृह विभाग केंद्र सरकार के निरंतर संपर्क में है।’’
बच्चे के परिवार की मांग पर पिछले हफ्ते हरियाणा सरकार ने इस नृशंस हत्या की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले हफ्ते बच्चे के परिवार से मुलाकात की थी।
Next Post

बाइक सवार दो छात्र पेड़ से टकरा गए, छात्र की मौत

देहरादून। दून-पांवटा हाईवे पर बाइक सवार दो छात्र पेड़ से टकरा गए। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि वहां से गुजर रहे लोगों ने जब […]

You May Like