पारी में 10 विकेट लेने का मौका मुझे किसी ने दिया नहीं था : कुंबले

Pahado Ki Goonj

भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने 18 साल पहले आज ही के दिन (7 फरवरी) टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था और उनका कहना है कि उन्हें यह मौका किसी से मिला नहीं था.

कुंबले ने मंगलवार को कहा कि क्रिकेट में इस ‘दुर्लभ’ उपलब्धि को हासिल करना उनके लिए गर्व की बात है.

कुंबले ने सात फरवरी, 1999 को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में 74 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे, जिसकी बदौलत भारत यह मैच 212 रनों से जीतने में सफल रहा था.

कुंबले ने कहा, “जब मैं ड्रेसिंग रूम में बैठा था तो मुझे यह बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि मैं 10 विकेट चटकाने वाला हूं.”

उन्होंने कहा, “क्रिकेट की इस दुर्लभ घटना की वर्षगांठ मनाना अच्छा है, लेकिन यह क्रिकेट की किसी अन्य घटना जैसा ही है. यह अगले दिन या 10 वर्ष बाद कभी न कभी दोहराई जाएगी. मुझे नहीं लगता कि किसी ने मुझे यह कारनामा करने का मौका दिया.”

Next Post

चोटिल मिश्रा की जगह चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भारतीय टीम में

मिश्रा इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान घुटने में लगी चोट के कारण टीम से बाहर हुए हैं. घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलने वाले कुलदीप पिछले कुछ सत्र में चयनकर्ताओं की नजर में थे और उन्होंने अपनी ‘रांग उन’ या बायें हाथ से की गयी […]

You May Like