मंगलवार को देश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों की वेबसाइटों को हैक करके उन पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे पोस्ट कर दिये गये। इन प्रमुख वेबसाइटों में दिल्ली विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बीएचयू कोटा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा स्थित आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, कोलकाता स्थित आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेट्रीज और बोर्ड ऑफ रिसर्च इन न्यूक्लियर साइंसेज :बीआरएनएस शामिल हैं।
हैकर समूह ने अपना नाम ‘पाकिस्तान हैकर्स कू (पीएचसी)’ बताया है और कहा, ‘‘कुछ भी हटाया या चुराया नहीं गया। केवल भारतीयों तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए यहां हैं।’ संदेश में कहा गया, ‘‘भारत सरकार और भारत की जनता का अभिवादन। क्या आपको पता है कि आपके तथाकथित नायक सैनिक कश्मीर में क्या कर रहे हैं? क्या आप जानते हैं कि वे कश्मीर में कई बेगुनाह लोगों को मार रहे हैं।’’ संदेश में लिखा है, ‘‘क्या आपको पता है कि उन्होंने कई लड़कियों के साथ बलात्कार किया है? क्या आप जानते हैं कि वे आज भी कश्मीर में लड़कियों के साथ दुष्कर्म कर रहे हैं? अगर आपके भाई, बहन, पिता और माता को मार दिया जाए तो आप कैसा महसूस करेंगे? अगर कोई आपकी मां या बहन के साथ दुष्कर्म करेगा तो आपको कैसा लगेगा? क्या आपकी जिंदगी और आपका परिवार तबाह नहीं हो जाएगा?’’