HTML tutorial

..तो इसलिए सलमान को निराश करना नहीं चाहते वरुण

Pahado Ki Goonj

यहां ‘जुड़वा’ के 20 साल पूरे होने के कार्यक्रम में वरुण ने कहा, ‘मैं, मेरे पिताजी (डेविड धवन) और साजिद साहब (साजिद नाडियाडवाला)- हम सभी ने फिल्म के बारे में सलमान भाई से बात की है. मैं उन्हें शुरुआत से जानता हूं. उनका आशीर्वाद मेरे साथ है. मैं सलमान खान, अपने पिता (डेविड धवन) और दर्शकों को निराश नहीं करना चाहता’.

सलमान के साथ तुलना पर टिप्पणी करते हुए वरुण ने कहा कि यह सही नहीं है.

उन्होंने कहा, ”जुड़वा 2′ मेरे लिए बेहतरीन अवसर है. पहली बार मैं दो भूमिकाएं निभाऊंगा और अगर ये दो महान लोग (साजिद नाडियाडवाला और डेविड धवन) मेरे साथ नहीं होते तो यह मुश्किल होता’.

‘जुड़वा 2’ में जैकलिन फर्नाडीज और तापसी पन्नू भी हैं.

Next Post

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान कुक ने इस्तीफा दिया

कुक ने 59 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की. उन्हीं की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2013 और 2015 में एशेज श्रंखला पर कब्जा जमाया था. उन्होंने माना कि उनका यह फैसला कड़ा जरूर है लेकिन यह सही समय पर लिया गया है. उनका यह फैसला हालांकि हैरानी भरा नहीं […]

You May Like