HTML tutorial

तेंदुए की दहशत बरकरार,बच्चे नही जा पा रहे स्कूल

Pahado Ki Goonj

ऋ षिकेश। यमकेश्वर विकास खंड के अजमेर पट्टी डांडा मंडल के देवराणा गांव में तीन वर्षीय बालक को निवाला बनाने वाले तेंदुए की दहशत बनी हुई है। अलग-अलग जगह पर दो महिलाएं तेंदुए के हमले में बाल बाल बची। वहीं तेंदुए को पकडऩे के लिए लगाए गए पिंजरे में रखे कुत्ते को तेंदुआ मार चुका है। दहशत के चलते लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं। यमकेश्वर के देवराणा गांव में 26 जनवरी की शाम घर के आंगन में खेल रहे अमरीश देवरानी के तीन वर्षीय पुत्र अभिषेक को तेंदुआ उठाकर ले गया था। अगले दिन बच्चे का शव खेत से मिला मिला था। घटना के बाद भी उक्त स्थान पर तेंदुए को देखा गया। लालडांग रेंज के अधिकारियों ने गांव में उसे पकडऩे के लिए दो पिंजरे और पांच कैमरे लगाए गए हैं। वन विभाग ने क्षेत्र में सशस्त्र गश्त भी शुरू कराई है। मगर तेंदुए का आतंक बना हुआ है। गांव के कई मवेशियों को तेंदुआ मार चुका है। देवराणा गांव से करीब पांच किलोमीटर दूर आवई ग्रामसभा के चुपड़ गांव में कंठेश्वर डबराल की पत्नी शोभा देवी पर तेंदुए ने हमला कर दिया, लेकिन वह बाल-बाल बची।

Next Post

प्रधानमंत्री के दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम

हरिद्वार। दस फरवरी को हरिद्वार में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया जा रहा है। जनसभा स्थल के निकट वीवीआईपी गैलरी के पास तीन स्तरों पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम स्थल ऋषिकुल ग्राउंड के वायु क्षेत्र की निगरानी के लिए खासतौर पर […]

You May Like