HTML tutorial

ट्रंप के प्रेसिडेंशियल स्कॉलर 2017 में चुनी गयी भारतीय छात्रा

Pahado Ki Goonj

‘द नेशनल यंग आर्ट फाउंडेशन’ ने 31 जनवरी को साल 2017 के लिए अमेरिकी प्रेसिडेंशियल स्कॉलर का एलान किया. टेक्सास के मिसूरी शहर में एलकिंस हाई स्कूल की छात्रा श्रेया बद्रीराजू का नाम भी कला के लिए नामित छात्रों की सूची में है.

यंग आर्ट्स की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी कैरोलीना गार्सिया जयराम ने एक बयान में कहा, ‘यंग आर्ट्स नामांकन एजेंसी के तौर पर चुने जाने का सम्मान पाकर बेहद गर्व महसूस करती है. हम इस साल के लिए नामित सभी छात्रों, उनके शिक्षकों और माता-पिता को मुबारकबाद देना चाहते हैं.’

जयाराम ने कहा, ‘हर साल हम उन छात्रों की कलाकारी देखकर दंग रह जाते हैं जो हमारे कार्यक्रम के जरिये आते हैं, लेकिन इस साल का स्तर थोड़ा ऊंचा है. जीवन के सभी क्षेत्रों और देश के हर काने से आने वाले कलाकारों की प्रतिभा और काम पर उनकी पकड़ चौंकाने वाली हैं. हम उनके काम को पसंद करते हैं और ये देखने के लिए उत्सुक रहते हैं कि आगे वो क्या करेंगे.’

इन 60 छात्रों के नामिनेशन के बाद अब वाइट हाउस कमीशन फॉर प्रेसिडेंशियल स्कॉलर इनकी समीक्षा करेगा और अंत में इनमें से 20 हाईस्कूल छात्रों को शिक्षा और कला के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों, नेतृत्व की जिम्मेदारियों, सामुदायिक सेवा और रचनात्मकता के लिए यूएस प्रेसिडेंशियल स्कॉलर इन आर्ट्स के तौर पर जाना जाएगा.

Next Post

पाकिस्तान में 6.3 तीव्रता वाला जोरदार भूकंप

यूएस जियोलॉजिकल सव्रे (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी. यूएसजीएस ने बताया कि मंगलवार देर रात तीन बजकर तीन मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के तटीय शहर पासनी के दक्षिण पश्चिम से 23 किलोमीटर की दूरी पर था. पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अक्तूबर […]

You May Like