देहरादून। रविवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.4 थी। भूकंप का केंद्र चमोली जिले में दस किलोमीटर भूमि के अंदर था। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि दोपहर में एक बजकर 20 मिनट पर भूकंप आया था। भूकंप की तीव्रता कम थी इसलिए कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप आने से लोगों में डर का माहोल पैदा हो गया।
बता दें कि बीते 19 नवंबर को भी उत्तराखंड के चंपावत, पंतनगर, गरुड़, रानीखेत और कौसानी में करीब 5.1 मैग्नीट्यूड भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
पत्रकार शिवप्रसाद की गिरफ्तारी खड़े कर रही कई सवाल
Sun Nov 24 , 2019
देहरादून, आज अपने नबर बढ़ाने के लिए उत्तराखंड में कई प्रकार के हथकण्डे अपनाए जाते हैं शिव प्रसाद सेमवाल की गिरफ्तारी को भी इसी कड़ी में जन मानस देखने लगा है उनको कोर्ट में पुलिस कर्यवाही कर शुक्रवार बार को लेजाते तो बेल दिलाई जासकती, परन्तु जानकरों का कहना है […]
