HTML tutorial

गोमाता का आधार कार्ड: गायों के लिए अब यूनिक आईडी नंबर

Pahado Ki Goonj

जयपुर। राजस्थान में अब गायों को आधार जैसा यूनिक आईडी नंबर दिए जा रहे हैं। राजस्थान का गोपालन विभाग अब तक करीब पांच लाख गायों को ऐसे नंबर दे चुका है। इस परियोजना के बाद गोपालन विभाग के पास इन गायों के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध है। राजस्थान में 1681 पंजीकृत गोशालाएं हैं।

गोपालन विभाग ने इस वर्ष जनवरी में गायों को यूआईडी नंबर देने की परियोजना शुरू की है और अब तक पांच लाख गायों को यूआईडी नंबर दिए जा चुके हैं। इन नंबरों के बाद अब गोपालन विभाग के पास गाय की आयु, रंग, नस्ल, उसकी गोशाला, उनकी शारीरिक विशेषताओं आदि से जुड़ी सारी जानकारियां उपलब्ध हैं।

विभाग के निदेशक राजेंद्र कृष्ण के अनुसार यह परियोजना बहुत कुछ आधार जैसी है और इससे हमें गायों का रिकॉर्ड रखने में आसानी हो रही है। अब हर गाय को ट्रैक करना आसान हो गया। हर गाय के कान के पास इस नंबर को टैग किया गया है। इस टैग में एक चिप लगी हुई है। अब यदि कोई गाय सड़क पर यहां कहीं ओर लावारिस हालात में मिलती है, तो यह पता लगाना संभव है कि यह गाय किस गोशाला की है।

पोर्टल भी बनेगा 
इसके साथ ही गोपालन विभाग अब एक पोर्टल भी विकसित करने जा रहा है। इस पोर्टल के जरिए गायों की खरीद-बेच ऑनलाइन की जा सकेगी। गाय बेचने के इच्छुक गोपालक गाय के बारे में जानकारी इस पर अपलोड करेंगे और खरीदार इसे देख कर सीधे विक्रेता से बात करेगा। इस तरह दलालों की भूमिका खत्म हो जाएगी।

Next Post

अफगानिस्तान के लिए भारत ने की 116 परियोजनाओं की घोषणा

न्यूयॉर्क। भारत ने अफगानिस्तान के 31 प्रांतों में ‘उच्च प्रभाव वाली सामुदायिक विकास की 116 परियोजनाओं’ का एलान किया है। कुछ सप्ताह पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान के आर्थिक विकास में भारत की मदद मांगी थी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी के बीच […]

You May Like