पौड़ी। जनपद का पूर्ति कार्यालय सोमवार को किसी तरह कुर्की की कार्रवाई से बच गया, जिसे कुछ दिन की मोहलत दे दी गई। न्यायालय के आदेश पर न्यायालय की एक टीम सोमवार को इस दफ्तर की कुर्की करने पहुंच गई। खाद्य आपूर्ति विभाग ने सालों पहले बीरोंखाल क्षेत्र पोखला में किराए के भवन में कार्यालय खोला था। साथ ही भवन में राशन गोदाम संचालित किया। लेकिन विभाग ने अभी भवन के लाखों रुपये का बकाया भवन स्वामी को नहीं दिया है। जिसके बाद भवन स्वामी ने पूर्ति विभाग के खिलाफ न्यायालय की शरण ले ली है।
वहीं, न्यायालय ने भवन स्वामी के हित पर फैसला सुनाया और पूर्ति विभाग को भवन स्वामी के लाखों रुपये के बकाये को चुकाने के आदेश भी दिए। फिर भी विभाग के न चेतने पर आज न्यायालय की एक टीम पूर्ति विभाग पहुंच गई, जिस पर पूर्ति विभाग से इस प्रकरण के सारे रिकॉर्ड मंगवाए, तो ज्ञात हुआ कि पूर्ति विभाग ने 63 हजार रुपये तो बकाये के चुका दिए, लेकिन अब भी 2 लाख 12 हजार रुपये का बकाया चुकाना शेष है। अब विभाग ने 20 दिन का समय मांगा है। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि जल्द ही भवन स्वामी को बकाया किराये की धनराशि चुका दी जाएगी। वहीं, न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारी सुनील सुंदरियाल ने बताया कि इस मामले में विभाग को बीते 26 सितंबर को नोटिस जारी किया गया था। विभाग ने 63 हजार 600 का भुगतान तो भवन स्वामी को किया है, लेकिन विभाग ने 2 लाख 12 हजार 180 की धनराशि के लिए कुछ समय और मांगा है। वहीं, मांगे गए समय पर भी अगर विभाग बकाया धनराशि भवन स्वामी को नहीं देता तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
धरती पुत्र के नाम से विख्यात मुलायम सिंह के निधन पर सीएम धामी सहित कई नेताओं ने जताया दुख
Mon Oct 10 , 2022
देहरादून। धरती पुत्र व नेताजी के नाम से लोकप्रिय समाजवादी पार्टी के संस्थापक संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पता में आखिरी सांस ली। मुलायम के निधन पर तमाम राजनेताओं ने शोक संवेदना प्रकट की है। उत्तराखंड से मुलायम सिंह […]

You May Like
-
तूफान के चलते फिलीपीन में क्रिसमस के रंग में पड़ा भंग
Pahado Ki Goonj December 25, 2019
-
तिलाड़ी सम्मान समिति बडकोट के तत्वावधान में दशम तिलाड़ी सम्मान 2018 उत्कृष्ट क्रीउ प्रतिभागिता के क्षेत्र में अन्तर्राष्टीय स्केटिंग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक विजेता 11 वर्षिय मास्टर अस्तिव डोभाल को दिया गया इनसे अलावा छः अन्य राष्ट्रीय एंव अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
Pahado Ki Goonj May 31, 2018