गंगोलीहाट। उत्तराखंड के गंगोलीहाट में खुद को कोरोना होने के संदेह में एक सरकारी कर्मचारी ने अपना गला काटकर जान देने का प्रयास किया। गंभीर हालत में युवक को हायर सेंटर एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया गया है। सर्दी, जुकाम से पीड़ित युवक लोहाघाट के वर्दाखान पशु चिकित्सालय में तैनात है।
गंगोलीहाट निवासी जीवन सिंह (45) की पत्नी ने बताया कि मंगलवार को उसके पति ने कोरोना के संदेह पर अपना गला काट दिया। सर्दी, जुकाम होने पर वे कोरोना होने का संदेह कर रहे थे। गंगोलीहाट के डॉक्टरों ने बताया कि युवक के गले में गहरा घाव है। वह बोल भी नहीं पा रहा, इसलिए उसे रेफर कर दिया गया। हालांकि गंगोलीहाट एसडीएम सौरभ गहरवार ने कहा कि अभी घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं लग पाया है।
पूर्व सीएम हरीश को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की अफवाह से कांग्रेस में तूफान
Wed Apr 1 , 2020
देहरादून। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच कांग्रेस मंगलवार को कांग्रेस को भी एक अफवाह वायरस ने गिरफ्त में ले लिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सीएम हरीश रावत के कुछ समर्थकों ने उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद तो कांग्रेस […]
