HTML tutorial

कंसास में भारतीय इंजीनियर की हत्या, डोनाल्ड ट्रंप की साधी चुप्पी पर हिलेरी ने मांगा जवाब

Pahado Ki Goonj

हिलेरी क्लिंटन ने ट्विटर पर कहा, ‘डर और घृणा अपराधों में वृद्धि हो रही है. उन्हें इस पर कदम उठाना चाहिए और बोलना चाहए.’ ट्रंप ने अभी तक पिछले बुधवार की रात को हुई गोलीबारी पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

हालांकि व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने पिछले सप्ताह कहा था कि इस घटना को घृणा अपराध कहना अभी बहुत जल्दबाजी होगी.

स्पाइसर ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में भी गोलीबारी का जिक्र किया. वह सेंट लुइस और फिलाडेल्फिया में यहूदी कब्रिस्तानों को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त करने की घटना पर राष्ट्रपति की चिंताओं को व्यक्त कर रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘अमेरिका में किसी को भी स्वतंत्र रूप से और खुले तौर पर अपनी पसंद के धर्म का पालन करने में डर महसूस नहीं होना चाहिए. राष्ट्रपति हमारे राष्ट्र के इस सिद्धांत के संरक्षण के लिए समर्पित .’

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा, ‘मैं कानूनी एजेंसियों के कहने से पहले कुछ नहीं कहना चाहता लेकिन मुझसे कंसास में हुई गोलीबारी के बारे में पूछा गया. हालांकि घटनाक्रम के बारे में पूरी जानकारी अभी धीरे धीरे मिल रही है लेकिन कंसास से मिली शुरुआती खबरें परेशान करने वाली हैं.’

51 वर्षीय अमेरिकी पूर्व नौसैन्य कर्मी एडम पुरिंटन ने श्रीनिवास कुचिभोटला 32 की गोली मारकर हत्या कर दी और 32 वर्षीय आलोक मदसानी को घायल कर दिया. एडम ने नस्लीय टिप्पणी करते हुए उन्हें कहा ‘मेरे देश से बाहर निकल जाओ.

Next Post

उत्तराखंड में भूकंप के मामलों में साइरन से लोगों को किया जाएगा अलर्ट

मुख्य सचिव एस रमास्वामी की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन पर सलाहकार समूह कमेटी की बैठक में प्रस्तुति देते हुए आईआईटी रूड़की के भूंकपीय वैज्ञानिक अशोक कुमार ने कहा कि राज्य में भूकंप संवेदनशील क्षेत्रों में सेंसर से जरूरी संकेत मिलने के बाद साइरन बजने लगेगा और लोग अलर्ट होंगे. इससे […]

You May Like