HTML tutorial

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के कैथोलिक पादरी पर चाकू से हमले का मामला लोकसभा में उठा

Pahado Ki Goonj

लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि मेलबर्न के एक चर्च में भारतीय मूल के पादरी टोमी कलाथुर मैथ्यू पर रविवार की प्रार्थना सभा के दौरान हमला किया गया, जिसमें वह घायल हो गये। उन्होंने कहा कि खबरों के मुताबिक हमलावर ने पादरी से कहा कि क्योंकि वह भारतीय हैं, इसलिए वह हिंदू या मुसलमान होंगे और इसलिए प्रार्थना नहीं करा सकते।

इस पर संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में एक मलयाली पादरी पर हमले का गंभीर मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम भारतीयों पर इस तरह के सभी नस्लीय हमलों की निंदा करते हैं। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की राजधानी मेलबर्न के एक चर्च में भारतीय समुदाय के एक कैथोलिक पादरी के गले पर चाकू से हमला किया गया। फॉक्नेर के सेंट मैथ्यूज पेरिश चर्च में रविवार को इतालवी भाषा में होने वाली प्रार्थना सभा में एक व्यक्ति फादर टौमी कालाथूर मैथ्यू (48) के पास आया। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार ,ऐसा माना जा रहा है कि आरोपी ने पादरी से कहा कि चूंकि वह एक भारतीय है तो वह या तो हिंदू होगा या मुसलमान और इसलिए वह प्रार्थनसभा करवाने के योग्य नहीं है।

Next Post

गोवा में ज्यादा दिन नहीं चलेगा भाजपा गठबंधन : शिवसेना प्रवक्ता

संजय राउत ने भाजपा के साथ दो क्षेत्रीय दलों और दो निर्दलीय विधायकों के गठबंधन को ‘भ्रष्ट गठबंधन’ करार दिया। राउत ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘मनोहर पर्रिकर रक्षा मंत्रालय छोड़कर सरकार बनाने और भाजपा को सत्ता में बनाए रखने के लिए गोवा आए। जबकि उन्हें पता है कि उनकी […]

You May Like