लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि मेलबर्न के एक चर्च में भारतीय मूल के पादरी टोमी कलाथुर मैथ्यू पर रविवार की प्रार्थना सभा के दौरान हमला किया गया, जिसमें वह घायल हो गये। उन्होंने कहा कि खबरों के मुताबिक हमलावर ने पादरी से कहा कि क्योंकि वह भारतीय हैं, इसलिए वह हिंदू या मुसलमान होंगे और इसलिए प्रार्थना नहीं करा सकते।
इस पर संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में एक मलयाली पादरी पर हमले का गंभीर मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम भारतीयों पर इस तरह के सभी नस्लीय हमलों की निंदा करते हैं। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की राजधानी मेलबर्न के एक चर्च में भारतीय समुदाय के एक कैथोलिक पादरी के गले पर चाकू से हमला किया गया। फॉक्नेर के सेंट मैथ्यूज पेरिश चर्च में रविवार को इतालवी भाषा में होने वाली प्रार्थना सभा में एक व्यक्ति फादर टौमी कालाथूर मैथ्यू (48) के पास आया। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार ,ऐसा माना जा रहा है कि आरोपी ने पादरी से कहा कि चूंकि वह एक भारतीय है तो वह या तो हिंदू होगा या मुसलमान और इसलिए वह प्रार्थनसभा करवाने के योग्य नहीं है।