विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि अमेरिका के वाशिंगटन में गोलीबारी की एक घटना में एक भारतीय व्यक्ति की मौत पर भारत को एक रिपोर्ट मिली है और वह इस घटना की जांच कर रही एजेंसियों से बातचीत कर रही हैं। अमेरिका के वॉशिंगटन में दो नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने एक गैस स्टेशन पर स्थित स्टोर में 26 वर्षीय भारतीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मंत्री ने कहा कि सान फ्रांसिस्को में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास 26 वर्षीय विक्रम जारयाल के परिवार वालों की मदद कर रहा है।
मंत्री ने ट्वीट करके बताया, ‘‘मुझे अमेरिका के वाशिंगटन में गोलीबारी की एक घटना में भारतीय नागरिक विक्रम जारयाल की दुखद मौत पर रिपोर्ट मिली है। मंत्री ने कहा, ‘‘पीड़ित सिर्फ 26 साल का था और 25 दिन पहले ही अमेरिका पहुंचा था। वह अपने एक पारिवारिक दोस्त के गैस स्टेशन में काम कर रहा था।’’ उन्होंने बताया, ‘‘हम इस घटना की जांच कर रही एजेंसियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। उन्हें सीसीटीवी फुटेज मिला है और दोषियों को पकड़ने का प्रयास चल रहा है।’’