देहरादून। विरासत समारोह 11 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक अम्बेडकर स्टेडियम कौलागढ़ में आयोजित किया जा रहा है इस समारोह में इस बार भी विभिन्न क्षेत्रों के लोक नृत्य, लोक संगीत, चित्रकला नाटक, शिल्प इत्यादि का समन्वय देखने को मिलेगा।
डायरेक्टर प्रोग्राम विरासत, लोकेश ओहरी द्वारा बताया गया कि इस समारोह में इस वर्ष भी कई राज्यों के लोक कलाकार अपने संगीत और नृत्य की छटा बिखेरेंगे। विटेंज कार, बाइक रैली एंव हैरिटेज वाक द्वारा दून के नागरिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकते है। उन्होने बताया कि विरासत साधना एक ऐसा मंच है जो दून के उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा दर्शाने का अवसर देता है। यहंा के स्कूली बच्चों को प्रतिभा प्रदर्शन के लिए विरासत का यह मंच सदा ही वांछनीय रहा है। राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार भी यहंा अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगें। बताया कि कई प्रदेशों से आये विभिन्न प्रकारों के पकवान व खाघ पदार्थो का स्वाद दून की जनता उठा सकती है।