प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में रविवार को अत्याधुनिक और देश की सबसे लंबी चेनानी-नाशरी सुरंग का उद्घाटन किया। यह सुरंग जम्मू एवं कश्मीर के ऊधमपुर और रामबन जिलों को जोड़ती है। इस सुरंग के जरिए रणनीतिक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के 30 किलोमीटर लंबे खतरनाक, दुर्गम मार्ग से बचा जा सकेगा।
10.98 किलोमीटर लंबी इस सुरंग के निर्माण पर 2,500 करोड़ रुपये की लागत आई है, और यह 1,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस सुरंग के निर्माण में पांच वर्ष से अधिक समय लगा है। इस सुरंग के जरिए अब लगभग 300 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर कोई 44 हिमस्खलन व भूस्खलन स्थलों से बचा जा सकेगा। इसमें यातायात एवं अग्नि नियंत्रण प्रणाली, वीडियो सर्विलांस, एफएम कनेक्टिविटी और स्वच्छ हवा का प्रबंध है।