HTML tutorial

महाविद्यालय बड़कोट में धुमधाम से मनाया एन.एस.एस का 50वां स्थापना दिवस ।

Pahado Ki Goonj

महाविद्यालय बड़कोट में धुमधाम से मनाया एन.एस.एस का 50वां स्थापना दिवस, 

 

 

 

 

 

बड़कोट ।   (मदन पैन्यूली)

 

राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महा विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने 50वीं वर्षगाठ को रगारंग कार्यक्रम के साथ धुमधाम से मनाया। स्वयंसेवियों ने पहले कालेज परिसर में सफाई अभियान चलाया उसके बाद गोष्ठि कर भाषण प्रतियोगिता और क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गयी। यह जानकारी

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा.विजय बहुगुणा ने पत्रकारों को दी। उन्होने बताया कि एन.एस.एस की थीम कि ‘‘मै नही आप‘‘ की धारणा लिये कालेज के छात्र स्वयंसेवी सामाजिक चेतना को जगाने का कार्य कर रहा है। कालेज प्राचार्य डा.ए.के.तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में छात्रों को समाजसेवा के प्रति उनकी जिम्मेदारी को दर्शानें लिए काम करना है। 1996 में प्रारंभ हुई एनएसएस में आज 200 से अधिक छात्र-छात्रायें कार्य कर रही है । उन्होने सभी एनएसएस के स्वयंसेवियों को 50 साल पुरे होने पर सभी को बधाई दी। इससे पूर्व कालेज परिसर मेें एनएसएस के स्वयंसेवियों ने सफाई अभियान चलाते हुए कार्य किया उसके बाद कालेज सभागार में गोष्ठि का आयोजन किया गया जिसमें भाषण प्रतियोगिता , लोक गीत प्रतियोगिता , क्वीज प्रतियोगिता आयोजित करते हुए छात्रों को स्वलम्बी बनाये जाने का आहवान किया गया। गोष्ठि में डा.युवराज , डा. अन्जु भट्ट , डा.पुष्पाजंली आर्य ने छात्रों को एनएसएस के प्रति जिम्मेदारी से कार्य करने का आहवान किया। भाषण प्रतियोगिता में शिवानी कण्डवाल, पलवी भट्ट , अखिलेश और हेमन्त ने प्रतिभाग किया और अखिलेश प्रथम स्थान पर रहे। और लोगगीत में हेमन्त कुमार ने बाजी मारी ,जबकि क्वीज प्रतियोगता में पल्लवी  प्रथम तथा कुमारी अश्वनी द्वितीय स्थान पर रही । इस अवसर पर डॉ युवराज, डा.अन्जू भट्ट , डा.पुष्पाजंली आर्य , सुनील थपलियाल ,छात्र संघ अध्यक्ष ऋषभ कुमार , महासचिव नितिश सहित दर्जनों एनएसएस स्वयंसेवी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा.विजय बहुगुणा ने किया।

Next Post

नैनीताल हाईकोर्ट का फैसला तीन बच्चों वाले अभिभावक नहीं लड़ पाएंगे जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत का चुनाव ।

नैनीताल हाईकोर्ट का  फैसला तीन बच्चों वाले अभिभावक नहीं लड़ पाएंगे जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत का चुनाव । : नैनीताल : हाईकोर्ट ने  एक महत्वपूर्ण मामले में सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में तीन बच्चों वाले अभिवावकों के चुनाव लड़ने […]

You May Like