नेहरूयुग के राष्ट्र सेवक विकास पुरूष नारायण दत्त तिवारी का निधन हल्द्वानी में होगा अंतिम संस्कार
नेहरूयुग के राष्ट्र सेवक केंद्र में वित्त,भारी उद्योग ,विदेश मंत्री उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री,राजनीति के पुरोधा ,उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री, आंध्र प्रदेश के राज्य पाल विकास पुरुष पंडित नारायण दत्त तिवारी जी देश मे नोयडा,मारुति उद्योग जैसे अनेको आय के साधन तैयार कर देश एवं प्रदेश की आय बढ़ाने वाले देश के शिल्पी देश मे 14 बार बजट पेश करने 71 साल तक देश सेवा करते राज नेता ने इस दुनिया से सदा के लिए अपने जन्मदिन के ही दिन 94 वर्ष में (18अक्टूबर1925 से18अक्टूबर 2018) विदा हो गए,भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
विकास पुरुष,दिग्गज राजनीतिज्ञ,स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी,आन्ध्र प्रदेश के पूर्व राज्यपाल,केन्द्र में विभिन्न मंत्रालयों के मंत्री,दिग्गज कांग्रेसी रहे तिवारी जी की कमी राजनीति में हमे बनी रहेगी।औधौगिक क्रांति के जनक, राजनीति के महापंडित को नमन करते हुए देश एवं उत्तराखंड के राजनेताओं में उनके जैसे ईमानदार, सभी के प्रति समान भाव रखने वाले देव भूमि में जन्मे माह पुरुष को उत्तराखंड के एवम देश के नेता में उनके जैसे व्यवहार करना सीख ने का प्रयास करें तो उत्तराखंड,देश अवश्य देव भूमि बनाने के लिए उनको उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी
ॐ शान्ति,शान्ति
जीतमणि पैन्यूली सम्पादक
सिंगापुर के ‘‘ली कुआन यीऊ स्कूल ऑफ पब्लिक पाॅलिसी’’ के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से की भेंट
Fri Oct 19 , 2018