देहरादून। जिला कारागार में भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए क्वारंटीन की व्यवस्था की गई है। जेल में जो भी नए बंदी पहुंच रहे हैं, उन्हें 14 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा। फिलहाल 20 के करीब बंदियों को क्वारंटीन बैरक में रखा गया है।
सुद्धोवाला जेल में भी क्वारंटीन और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। फिलवक्त सिर्फ गैर जमानती और संगीन मामलों के आरोपियों को ही जेल भेजा जा रहा है। बाकी मामलों में थानों से ही जमानत दी जा रही है। जेल पहुंचने वाले नए बंदियों के लिए अलग से क्वारंटीन बैरक बनाई गई है। जहां पर नियमित रूप से मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है, ताकि उनमें कोरोना जैसे लक्षण मिले तो उन्हें हॉस्पिटल भेजा जा सके। सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान जेल में करीब 35 बंदी आए थे, इनमें से अभी 20 बंदी क्वारंटीन हैं। बाकी को क्वारंटीन पूरी होने के बाद दूसरी बैरक में भेजा गया है। लॉकडाउन के चलते बंदियों की मुलाकात पर रोक है। ऐसे में जेल प्रशासन नियमानुसार फोन से परिजनों और वकील से बात करने की
सुविधा उपलब्ध करा रहा है।
कोरोना संक्रमण के बचाव के दृष्टिगत जेल में भी तमाम नियमों का पालन किया जा रहा है। नए बंदियों को 14 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी करने के बाद ही अन्य बंदियों के बीच भेजा जा रहा है। बैरक में भी बंदियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाई गई है।
– महेंद्र ग्वाल, जेल अधीक्षक