HTML tutorial

जाधव जिंदा भी हैं, जानने के लिए सरकार को पाक अदालत में जाना चाहिए

Pahado Ki Goonj

मेजर जनरल बक्शी ने आशंका व्यक्त की है कि हो सकता है कि पाकिस्तान के ‘अमानवीय अत्याचारों’ से जाधव मारा जा चुका हो और पाकिस्तान इस ‘न्यायिक हत्या’ को छिपाने का प्रयास कर रहा हो। उन्होंने राष्ट्रीयता और देशभक्ति पर आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी में कहा, ‘उसका अपहरण किया गया, बलूचिस्तान ले जाया गया और उसे वह सब कुछ कबूल करने के लिए अमानवीय यातनाएं दी गईं जो उसने की ही नहीं।’

मेजर जनरल बक्शी ने कहा, ‘हमें संदेह है कि जाधव को इतनी यातनाएं दी गईं कि उसकी मौत हो गई और यह तथाकथित सुनवाई न्यायिक हत्या को छिपाने के लिए उठाया गया कदम है। उन्होंने कहा, ‘इसलिए हमारे वकीलों को पाकिस्तानी अदालतों में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर करना चाहिए और जाधव को अदालत तथा मीडिया के सामने पेश करने की मांग करनी चाहिए।’

Next Post

अमेरिका ने, अफगानिस्तान में गिराया अब तक का सबसे बड़ा बम

अमेरिकी सेना ने लड़ाई के लिए तैनात अपना अब तक का सबसे बड़ा गैर परमाणु बम पाकिस्तानी सीमा के पास पूर्वी अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट सुरंग परिसर में बृहस्पतिवार को गिराया। पेंटागन ने कहा कि ‘जीबीयू 43:बी मैसिव ऑर्डिनेंस एयर ब्लास्ट’ बम नंगरहार प्रांत के अचिन जिले में आईएसआईएस खोरासन […]

You May Like