HTML tutorial

गजबः यहां मिलते है पचास लाख में पांच टमाटर!

Pahado Ki Goonj

नई दिल्ली। आपने कभी सोचा है 5 टमाटर खरीदने के लिए आपको 50 लाख चुकाने होंगे. अगर नहीं तो आपके बता दें कि दुनिया में ऐसे कई देश है जहां महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। जहां लोग बैग में नोट भरकर सब्जी खरीदने जाते है। आपको बता दें कि वेनेजुएला ऐसा देश है। जहां बढ़ती महंगाई के चलते लोग दिन में एक बार ही खाना खाते है। एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां 5 टमाटर खरीदने के लिए लोगों को 50 लाख बोलिवर खर्च करने पड़ रहे हैं। बता दें कि बोलिवर वेनेजुएला की करंसी है.सबसे अधिक महंगाई दर के मामले में इजिप्ट है। इजिप्ट में महंगाई दर 20.83 फीसदी है.। इस लिस्ट में 9वें नंबर पर लीबिया है, जहां महंगाई दर 23.09 फीसदी है। लीबिया के मुकाबले लीबेरिया में महंगाई दर 23.43 फीसदी है। जबकि, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो में महंगाई दर 29.30 फीसदी है। स्टैटिस्टा की इस रिपोर्ट में मुताबिक, महंगाई दर के मामले में ईरान छठे स्थान पर है। तेल उत्पादन के लिए प्रमुख देशों में से एक ईरान में महंगाई दर 31.17 फीसदी है।

Next Post

आदमखोर गुलदार से हरिद्वार में हड़कंप, महिला पर मारा झपट्टा

हरिद्वार। आदमखोर गुलदार ने हनुमान मंदिर के पास औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करने वाली एक महिला कर्मी पर झपट्टा मार दिया। गुलदार को महिला पर झपटते देख लोगों ने शोर मचा दिया। इससे गुलदार भाग निकला। गुलदार के झपट्टे से महिला के कपड़े फट गए। इससे क्षेत्र […]

You May Like