HTML tutorial

ओलंपिक पदक का मेरा सपना अब भी जीवंत : जीतू

Pahado Ki Goonj

जीतू ने कहा, ‘‘रियो बुरा अनुभव था. भाग्य ने साथ नहीं दिया. लेकिन अब वह इतिहास है और हमेशा की तरह मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं ताकि मैं देश के लिये अधिक से अधिक जीत सकूं. ’’

उन्होंने कहा कि ओलंपिक पदक जीतने का उनका सपना अब भी बना हुआ है.

जीतू ने कहा, ‘‘यह मेरा पहला ओलंपिक था और मैं वहां काफी उम्मीदें लेकर गया था. चीजें वैसे नहीं हुई जैसा मैं चाहता था लेकिन जो हो गया उसको लेकर मैं कुछ नहीं कर सकता.’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन ओलंपिक पदक जीतने का मेरा सपना अब भी बना हुआ है और मैं यह कह सकता हूं कि मैं अपना लक्ष्य पूरा करने के लिये फिर से अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा और मैं ऐसा करने में सक्षम हूं. ’’

भारत 23 फरवरी से आईएसएसएफ विश्व कप की मेजबानी करेगा और जीत ने कहा कि इससे भारत में निशानेबाजी को लोकप्रियता दिलाने में मदद मिलेगी.

Next Post

सरकार ने एलटीसी के दुरूपयोग पर कर्मचारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी

जब एक सरकारी कर्मचारी एलटीसी लेता है तब उसे छुट्टी के अलावा इधर-उधर की यात्रा करने के लिए टिकटों के शुल्क का भुगतान किया जाता है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के नये दिशा-निर्देशों के मुताबिक, कर्मचारियों को एक घोषणा पत्र जमा करना पड़ेगा जिसमें उसे बताना होगा कि वह […]

You May Like