आरबीआई ने एक बयान में कहा कि बैंक साइबर हमलों से सुरक्षा के लिए अपनी चौकसी मजबूत कर रहे हैं फिर भी हाल में इस प्रकार के हमलों में अपनाए गए नए-नए तरीकों को देखते हुए साइबर सुरक्षा के परिदृश्य की लगातार समीक्षा करते रहने की जरूरत महसूस की गयी है.
आरबीआई ने कहा कि इस उद्येश्य से ‘साइबर सुरक्षा पर एक स्थायी समिति बनायी जा रही है जिसमें विभिन्न विधाओं के लोगों को रखा जाएगा.’
आरबीआई बैंकों को साइबर सुरक्षा के बारे मे पहले भी सावधान कर चुका है और उन्हें इसे लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.
पिछले साल इसी तरह के हमले में भारतीय बैंकों के 32.14 कार्ड की सुरक्षा खतरे में आ गयी थी. यह अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया गया था.
बैंकों के क्रेडिट डेबिट कार्ड की गोपनीय सूचना चुराकर 19 बैंकों से 641 ग्राहकों के कुल 1.3 करोड़ रुपये गायब किए जाने के मामले आ चुके हैं.