नए साल के जश्न के लिए उत्तराखण्ड पर्यटकों से गुलजार,होटल पैक

Pahado Ki Goonj

देहरादून। न्यू ईयर पर देहरादून शहर के साथ ही मसूरी, चकराता, ऋषिकेश और अन्य हिल स्टेशन भी पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हैं। मसूरी और चकराता में सभी होटल फुल हो गए हैं। दून और ऋषिकेश में लगभग सभी बड़े होटल, रेस्टोरेंट और रिसॉर्ट में थर्टी फर्स्ट को जश्न के कार्यक्रमों की पूरी तैयारी है।
चकराता में पर्यटक बोन फायर का भी आनंद ले सकते हैं। पर्यटन विभाग ने भी पुलिस समेत विभिन्न विभागों और होटल की एसोसिएशनों के पदाधिकारियों से पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर मंथन किया है। शहर और आसपास के क्षेत्रों में स्थित होटल, रेस्टोरेंट और रिसॉर्ट में लोग डिस्को, डीजे आदि पर नए साल का जश्न मना सकेंगे।
उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के वाइस प्रेजीडेंट मनु कोचर ने बताया कि दून में लगभग सभी बड़े होटलों में न्यू ईयर जश्न के कार्यक्रमों का आयोजन होगा। दून में जश्न मनाने वालों में लोकउत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने बताया कि मसूरी समेत अन्य हिल स्टेशनों में नए साल को लेकर होटल व रेस्टोरेंट संचालकों द्वारा विशेष तैयारी की गई है। इस समय हिल स्टेशनों में धूप निकल रही है जबकि निचले इलाकों में कोहरे और ठंड से लोगों का हाल बेहाल है।
ऐसे में उम्मीद है कि नए साल के जश्न में मसूरी में बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे। मसूरी में लगभग 350 होटलों में फुल बुकिंग आ चुकी है। लोग ज्यादा होते हैं। अक्सर मसूरी में होटल फुल होने की स्थिति में ही पर्यटक दून में होटल बुक कराते हैं। चकराता में ज्यादातर होटलों में इस बार नए साल के स्वागत के लिए बोन फायर की थीम को आधार रखा गया है। जहां पर्यटक शांत फिजाओं में लाइट म्यूजिक संग परिवार के साथ नए साल का स्वागत करेंगे। होटल संचालकों ने पर्यटकों को घुमाने के लिए वाहन चालकों की भी व्यवस्था की है। एसोसिएशन ने अपील की है कि उन्हीं चालकों को हायर करें जो होटलों में रजिस्ट्रर्ड हों। होटल एसोसिएशन चकराता के अध्यक्ष बिट्टू चैहान ने बताया कि ज्यादातर होटलों में बुकिंग फुल हो चुकी है।

Next Post

सचिवालय में लगी आग, मची अफरा-तफरी

देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सचिवालय स्थित निजी सचिव संजय कुमार सिंह के ऑफिस में आग लग गयी. इसके बाद कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते एसी में आग लग गई थी और एसी ब्लास्ट […]

You May Like