आज सरगांव (सरबडियार )में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा

Pahado Ki Goonj

बडकोट (मदन पैन्यूली) जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में 10 जून यानि अज पूर्वान्ह 11:00 बजे तहसील पुरोला के अंतर्गत सुदूरवर्ती क्षेत्र सरगांव (सरबडियार )में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा,इस शिविर में भाग लेने के लिए जिलाधिकारी द्वारा 42 विभागीय अधिकारियों को पत्र भेज कर समलित होने के लिए आदेश दिया गया है
यह पहली बार होगा जब जिला स्तरीय सरकारी महकमा सुदूरवर्ती क्षेत्र सरबडियार अपनी पुरी टीम के साथ पंहुच कर लोगों की सुध लेगा तो शिविर में जिलाधिकारी सहित तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहेगें, 
जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को शिविर में विभागीय कार्यकलापों / योजनाओं की जानकारी आम जनता को मुहैया कराने हेतु विभागीय स्टाल लगाते हुए शिविर में स्वयं प्रतिभाग करने के आदेश दिए हैं।

Next Post

टिहरी गढ़वाल रियासत का सर्वोच्च न्यायलय में राजा यानि हजूर फैसला सुनाया करते थे

टिहरी गढ़वाल रियासत का सर्वोच्च न्यायलय में राजा यानि हजूर फैसला सुनाया करते थे।इस प्रकार से  इस न्यायालय को हजूर कोर्ट कहते थे। देश में सच्चाई के जानने के लिए सायद ऐसा हुआ हो।यह राजा का जनता के लिए  सन्देश था कि गलत आदमी छूटने न पाय ।कसूर वार बचने […]

You May Like