अमेरिका में एक मुस्लिम महिला को हिजाब पहनने की वजह से बैंक से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। घटना वाशिंगटन के साउंड क्रेडिट यूनियन शाखा की है जहाँ बीते शुक्रवार को जमीला महमूद नाम की महिला कार का भुगतान करने के लिए बैंक पहुंची थीं। क्रेडिट यूनियन के भीतर लगे साइन बोर्ड पर स्पष्ट कहा गया है कि अंदर टोपी पहनना, सिर ढंकना और चश्मा लगाना मना है।
जमीला ने अपने साथ हुई घटना को घोर ‘भेदभाव’ बताया है। जमीला ने कहा कि प्रतीक्षा करने के समय उन्होंने साइन बोर्ड के साथ उन दो पुरुषों का वीडियो बनाया जिन्होंने टोपियां पहन रखीं थीं। उन्होंने कहा, ‘एक पुरुष को हैट के साथ सेवा मुहैया क्यों कराई जा रही है और मुझसे कहा जा रहा है कि मैं अपना हिजाब उतार दूं।’