अमेरिका के लिए वीजा आवेदन करने वालों के लिए ट्रंप प्रशासन ने उनके 5 साल की सोशल मीडिया अकाउंट्स और पिछले 15 साल की बायोग्राफी की जानकारी मांगी हैं। इसके लिए प्रशासन ने एक नया प्रोसेस शुरु किया है।
इस प्रोसेस के तहत प्रशासन ने लोगों से पासपोर्ट नंबर, 5 साल के सोशल मीडिया हेन्ड्ल्स का डीटेल, ई-मेल ऐड्रेस और फोन नंबर की मांग की है। गौरतलब है कि यू.एस. डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट वीजा के लिए आवेदन करने वालों के सोशल मीडिया, ईमेल एड्रेस और फोन नंबर की समीक्षा के लिए इन सब की जांच करना चाहता था। स्टेट डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि इस तरह की जानकारी आडेंटिटी को कन्फर्म करने के लिए आवश्यक है और सुरक्षा लिहाज से भी। बता दें कि इससे पहले वीजा के लिए आवेदन करने वाले लोगों को सभी पूर्व पासपोर्ट नंबर, पांच साल का सोशल मीडिया हैंडल, ईमेल एड्रेस, फोन नंबर के साथ 15 साल की खुद की जानकारी भी आवेदन करते समय देनी थी। हालांकि दस्तावेज में कहा गया था कि आवेदकों से उनके सोशल मीडिया का पासवर्ड नहीं मांगा जाएगा। लेकिन ट्रंप प्रशासन ने सोशल मीडिया सहित कठीन वीजा पर मंजूरी दे दी है।
बहरहाल, ट्रंप प्रशासन इस प्रोसेस को इसलिए लागू किया है ताकि आतंकवादी गतिविधियों से संबंध रखने वालों या राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से खराब लोगों को देश से दूर रखा जा सके