आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद शशिकला ने बेंगलुरु की कोर्ट में सरेंडर के लिए सुप्रीम कोर्ट से मोहलत मांगी थी. कोर्ट ने बुधवार को उनकी याचिका पर सुनवाई से इनकार किया.
कोर्ट ने कहा, हम इस पर कोई आदेश नहीं देना चाहते. हम इस फैसले में कोई भी बदलाव नहीं करने जा रहे.
अब शशिकला को आज ही सरेंडर करना होगा.
शशिकला के वकील के टी एस तुलसी ने कहा कि जेल जाने से पहले अपने काम निपटाने के लिए शशिकला आत्मसमर्पण करने के लिए कुछ समय चाहती हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आय से अधित संपत्ति के मामले में शशिकला को दोषी करार देते हुए चार साल की सजा सुनाई थी