HTML tutorial

राष्ट्रीय कृमि दिवस पर न्यू होली लाइफ स्कूल के बच्चों को खिलाई एल्बेंडाजोल ।

Pahado Ki Goonj

बडकोट (मदन पैन्यूली)

राष्ट्रीय कृमि दिवस के मौके पर गुरुवार को न्यू होली लाइफ हायर सेकेंडरी स्कूल बड़कोट में छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। वहीं इस मौके पर सभी अभिभावकों को 1 से 19 साल तक के सभी बच्चों को पेट के कीड़ों की दवाई खिलाने का शपथ दिलवाई। गुरुवार को न्यू होली लाइफ हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र की ओर से एक जन जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र के ब्लॉक समन्वयक शांति टम्टा ने छात्रों को ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ के बारे में जानकारी दी। वहीं इस अवसर पर छात्रों एवं विद्यालय के शिक्षकों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई की। बच्चों ने इस कार्यक्रम में रुचि दिखाते हुए बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज जोशी ने कहा कि पेट के कीड़ों से बच्चों की सुरक्षा जरूरी है। कृमि संक्रमण के कारण बच्चों में खून की कमी, कुपोषण, शारीरिक व मानसिक विकास में बाधा पहुंचती है तथा बच्चों की कार्यक्षमता में भी कमी आती है। इसलिए कृमि मुक्ति के लिए एल्बेंडाजोल दवा खिलाने से बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा। आज के दिन सभी सरकारी व निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी सेंटरों और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क एल्बेंडाजोल की गोलियां बच्चों को खिलाई जाती है। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक गायत्री बहुगुणा, प्रधानाचार्य मनोज जोशी, बृजमोहन बिजल्वाण, रविंद्र बर्थवाल, मीना नौटियाल, राजेंद्र व्यास सहित शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Next Post

अधिकारियो के सामने मंत्रियो ने टेके घुटने .....

https://youtu.be/KCybZ8uF0ZQ Post Views: 428

You May Like