इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन के एक शिखर सम्मेलन से इतर भारत यात्रा से उम्मीदों के बारे में पूछे जाने पर हसीना ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘मैं भारत आ रही हूं।’
इससे पहले उनकी बीते दिसंबर में आने की योजना थी लेकिन कथित तौर पर नोटबंदी के कारण उपजी राजनीतिक चुनौतियों में नयी दिल्ली के उलझे होने के चलते उनकी यात्रा की योजना को स्थगित कर दिया गया था। विदेश सचिव एस जयशंकर की फरवरी में ढाका यात्रा के दौरान हसीना के उप प्रेस सचिव एम नजरूल इस्लाम ने कहा था कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री अप्रैल में भारत की यात्रा करेंगी।
हसीना की बीते दिसंबर में भारत आने की योजना थी लेकिन वह योजना कुछ कयासों के बीच स्थगित कर दी गई थी। उस समय कयास लगाए जा रहे थे कि भारत सरकार बड़े नोटों को चलन से बाहर कर देने के कारण उपजी चुनौतियों में उलझी हुई है। इसलिए यह समय भारत यात्रा के लिहाज से उचित नहीं है।