जीएसटी लागू करने के लिए सरकार ने आज रात संसद में विशेष बैठक बुलाई है। बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि कांग्रेस को अपने बयान पर दोबारा सोचना चाहिए और आज रात होने वाली संसद की बैठक में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है, कांग्रेस खुद को देश के पुनः निर्माण से दूर कर रही है। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस अपने फैसले पर दोबारा विचार करेगी और आज रात होने वाली बैठक में हिस्सा लेगी। मेरा कांग्रेस व अन्य पार्टियों से निवेदन है कि वह जीएसटी मेगा शो में भाग न लेने पर एक बार फिर विचार करें। यह कोई पार्टी कार्यक्रम नहीं है। > पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने कहा कि रात के 12 बजे के बाद देश में एक बार फिर से इंस्पेक्टर राज की वापसी शुरू हो जाएगी। ममता ने कहा कि अब सरकार जीएसटी के बहाने ऐसे व्यापारियों को टारगेट करेगी, जो सरकार के किसी कानून, पॉलिसी या फिर नियम का विरोध करेंगे।