आस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने आई है. पहला टेस्ट मैच पुणे में 23 फरवरी से शुरू होगा. वार्नर ने कहा कि आस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजों को आक्रमण की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी क्योंकि उपमहाद्वीप में विकेट स्पिन की मददगार होती हैं.
वार्नर ने कहा, “गेंदबाजी में हमें शुरुआती सफलता हासिल करनी होगी. विकेट स्पिन की मददगार होगी और इसलिए स्पिनरों को फायदा होगा. उन्हें लंबे स्पैल करने होंगे और विकेट लेने होंगे. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा लंबे समय से यही कर रहे हैं.”
वार्नर ने समाचार चैनल इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, “20 विकेट लेना मुश्किल काम है लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं. हमें इसके लिए तैयार रहना होगा और हम इसकी तैयारी भी कर रहे हैं.”
भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में है और पिछले 19 मैचों से अपराजित है. वार्नर ने कहा कि भारत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. इसलिए आस्ट्रेलिया को उसे हराने के लिए अपना सौ फीसदी देना होगा.