HTML tutorial

ब्रज में बसंत पंचमी से शुरू हो जाएगी होली, मंदिरों में उड़ेगा रंग-गुलाल

Pahado Ki Goonj

मथुरा, वृन्दावन सहित ब्रज के सभी तीर्थस्थलों में होली की तैयारियां शुरू हो गई हैं और बसंत पंचमी के दिन से यहां होली शुरू हो जाएगी. परंपरा के अनुसार बसंत पंचमी के दिन ब्रज के सभी मंदिरों और चौराहों पर (जहां होली जलाई जाती है), होली का प्रतीक लकड़ी का टुकड़ा गाड़ दिया जाता है. उसके बाद मंदिरों में प्रतिदिन होली के शास्त्रीय गीतों पर आधारित समाज गायन प्रारंभ हो जाता है. बांके बिहारी मंदिर के राजभोग अधिकारी प्रणव गोस्वामी एवं गोपी गोस्वामी के अनुसार एक फरवरी को बसंत पंचमी के दिन होली का आगाज़ हो जाएगा. ब्रज में इस बार बरसाने की लट्ठमार होली फाल्गुन शुक्ला नवमी यानी छह मार्च को और नन्दगांव में सात मार्च को मनाई जाएगी.

Next Post

रिजिजू ने हिंदुओं की घटती आबादी पर टिप्पणी कर छेड़ा नया विवाद

तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में कांग्रेस ने इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चुनाव आयोग से ‘इस बेहद गैर जिम्मेदाराना बयान’ पर ‘बेहद गंभीर संज्ञान’ लेने की मांग की है. रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भारत में हिंदुओं की आबादी घट रही है क्योंकि […]

You May Like