आज 11 अप्रैल मंगलवार चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जी का जन्मदिवस यानि हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। आज का दिन बहुत शुभ है, चित्रा नक्षत्र युक्त राजयोग में इस बार हनुमान जयन्ती धूमधाम से मनाई जा रही है। हनुमान जयंती के इस पावन मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सभी देशवासियों को अपना बधाई संदेश दिया है मोदी ने ट्वीट किया है ‘हनुमान जयंती की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’
राजयोग के कारण इस बार की जंयती बहुत खास है। 120 सालों के बाद बाद इस साल की हनुमान जयंती पर बड़े ही खास संयोग बन रहे हैं। इसलिए इस दिन हनुमानजी की पूजा-अर्चना से भक्तों पर ख़ास अनुकम्पा होगी। इस खास दिन पर यदि हनुमान जी की कृपा प्राप्त हो जाएगी तो शनिदेव और मंगलदेव भी आपका मंगल करेंगे।