HTML tutorial

 पहचान बदलकर रह रहा बांग्लादेशी गिरफ्तार जानिए सभी समाचार 

Pahado Ki Goonj
 पहचान बदलकर रह रहा बांग्लादेशी गिरफ्तार जानिए सभी समाचार 

 पहचान बदलकर रह रहा बांग्लादेशी गिरफ्तार
हरिद्वार। बांग्लादेश में बवाल के बीच रुड़की में एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने एक चोरी छिपे पहचान बदलकर रह रहे एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है। पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है। सूत्रों का कहना है कि बांग्लादेशी लगातार बयान बदल रहा है। कभी तीन महीने पहले आने की बात बोल रहा है तो कभी तीन दिन पहले आने की। पुलिस बांग्लादेशी से गहनता से पूछताछ कर रही है।
खुफिया विभाग की ओर से सोशल मीडिया पर की जा रही प्रतिक्रियाओं को लेकर स्थानीय स्तर पर पैनी नजर रखी जा रही है। साथ ही अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में भी प्रतिक्रियाओं पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा पुलिस और खुफिया विभाग की ओर से हरिद्वार जिले से बांग्लादेश में रहने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि, अभी तक हरिद्वार जिले से बांग्लादेश में रहने वालों का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है। फिर भी खुफिया विभाग और पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं।

आगे पढ़ें 

 नेपाली मूल के दो शातिर चोर गिरफ्तार


अल्मोड़ा। पुलिस ने अल्मोड़ा में दुकानों, घरों और मंदिरों में चोरी करने वाले दो नेपाली मूल के आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से चोरी का सामान समेत घटना में इस्तेमाल किए जाने वाला उपकरण भी बरामद हुआ है। दोनों आरोपियों को अल्मोड़ा पुलिस ने कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। वो पिछले कई समय से विभिन्न स्थानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
दरअसल, अल्मोड़ा शहर में पिछले कुछ महीने से चोरी की बढ़ती घटनाओं से हड़कंप मचा हुआ था। चोर कभी दुकान तो कभी भवन तो कभी धार्मिक स्थलों को अपना निशाना बना रहे थे। जो पुलिस के लिए भी चुनौती बना हुआ था। हाल ही में ही सेलाखोला मोहल्ले में ज्वेलरी की दुकान, ड्योलिडाना मंदिर, पांडेखोला में परचून की दुकान समेत कई जगहों पर चोरी की घटनाएं हुई।चोरी की बढ़ती घटनाओं से स्थानीय लोगों और व्यापारियों में पुलिस के प्रति आक्रोश था। इधर, चोरों की तलाश में कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम लगातार प्रयास में जुटी हुई थी। इसके लिए पुलिस की पांच टीमें खोजबीन में लगी थी। इसके लिए पुलिस की टीम ने नगर के करीब 150 सीसीटीवी खंगाले। जिसके बाद पुलिस ने ड्योलिडाना के पास से दो आरोपियों को दबोचा।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी चोरी की किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस उनके पास से ज्वेलरी की दुकान से चोरी हुए 30 जोड़ी चांदी के पायल ही बरामद कर पाई है। इसके अलावा उनके पास से चोरी की वारदात को अंजाम देने लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले कुछ उपकरण भी बरामद किए हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जिन घरों या दुकानों में सीसीटीवी लगे मिलते थे, वो उन्हें तोड़ देते या क्षतिग्रस्त कर देते थे। ताकि, पुलिस उन्हे पकड़ ना सके।

आगे देखें 

गोबर गैस टैंक की सफाई करने के दौरान दपंति की दम घुटने से मौत
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में रविवार को गोबर गैस टैंक की सफाई करने गए दंपती की दम घुटने से मौत हो गई है। दपंती मूलरूप से बदायूं जिले के रजऊ कस्बा के रहने वाले थे। एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजा है।
मुखानी के आदर्श नगर निवासी जगदीश जोशी की बिठूरिया नंबर फेस एक में गोशाला है। जहां पर मटरू लाल(40) काम करता था और परिवार के साथ यहीं पर रहता था। जगदीश के अनुसार, रविवार की सुबह उन्होंने टैंकर मांगकर गोमूत्र का टैंक साफ करवाया। टैंक में थोड़ा गोमूत्र बच गया था। जिसे साफ करने के लिए मटरू उतर गया। दम घुटने से वह टैंक के अंदर बेहोश हो गया।
उसकी पत्नी रानी(35) उन्हें बचाने के लिए टैंक में गई। दम घुटने से वह भी बेहोश हो गई। दोनों को बमुश्किल टैंक से बाहर निकाला गया। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि निजी अस्पताल ले जाने पर डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है।
आगे पढ़ें 

 डोलिया देवी के पास भूस्खलन जारी


रुद्रप्रयाग। आसमान से भारी बारिश कहर बरपा रही है। जिस कारण रुद्रप्रयाग जिले में जगह-जगह भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश से केदारनाथ हाईवे के डोलिया देवी के पास लगातार पहाड़ी से भूस्खलन जारी है। वहीं बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ में पहाड़ी से पत्थर और बोल्डर गिर रहे हैं। यहां बीते दिनों से पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने का सिलसिला जारी है। जहां रविवार सुबह एक कार भी मलबे की चपेट में आ गई। कार में सवार तीन लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इसके अलावा गंगोत्री-यमुनोत्री के साथ ही बदरी-केदार की यात्रा को जोड़ने वाला तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली राज्य मार्ग भी स्यालसू में बंद पड़ा है। राज्य मार्ग पर सुमाड़ी-सेमा-बिराणगांव लिंक मार्ग कटिंग का मलबा आने से राज्य मार्ग 100 मीटर तक वॉशआउट हो गया है। राज्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, जबकि मार्ग को खोलने में लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीनें जुटी हुई हैं। वहीं आफत की बारिश से मल्यासू गांव को जोड़ने वाला पैदल मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पैदल मार्ग पर कोटली-बांसी मोटरमार्ग कटिंग का मलबा आने से मार्ग 300 मीटर तक क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ ही पेयजल के साथ ही बिजली लाइन भी क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण परेशान हैं।
आगे पढ़ें 

चैमासी से केदारनाथ पैदल ट्रेक को वैकल्पिक ट्रेक के रूप में उपयोग में लाये जाने के लिए कयास शुरू
रूद्रप्रयाग। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में टीम का गठन किया गया जिसने द्बारा चैमासी से केदारनाथ पैदल ट्रेक का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने अवगत कराया कि आपदा की दृष्टिगत चैमासी से केदारनाथ पैदल ट्रेक मार्ग एक महत्वपूर्ण मार्ग हैए जिसे आपदा जैसी घटना घटित होने पर वैकल्पिक ट्रेक मार्ग के रूप उपयोग में लाये जाने के लिए इस पैदल ट्रेक मार्ग का निरीक्षण हेतु दिनांक 09.08.2024 को चैमासी से एक दल रवाना हुआ थाए जिसमें उनके साथ नरेंद्र कुमारए सहायक अभियंताएलोण्निण्विण्ए उखीमठए जुगल किशोर चैहानए सहायक वन संरक्षकए केदारनाथ वन्य जीव प्रभागए गोपेश्वर डाण् कृष्ण सिंह सजवाणए भू वैज्ञानिकए रुद्रप्रयाग मौजूद रहे इस टीम द्वारा रेका खर्क तक मौका मुआयना कर दिनांक 10.08.2024 को चैमासी वापस पहुंचे। संयुक्त टीम द्वारा अपनी निरीक्षण आख्या जल्द ही जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाएगी।
इस टीम मैं अन्य सदस्य मुलायम सिंहए ग्राम प्रधानए चैमासी डीडीआरएफ से जगमोहन व नरेंद्र वन विभाग से नवीन प्रसादए वन आरक्षी अंशुलए बद्री आदि मौजूद रहे।

आगे पढ़ें 

 भारी बारिश के चलते मंदाकिनी और अलकनंदा का जलस्तर बढ़ा


ऋषिकेश। पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मंदाकिनी और अलकनंदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिसका असर ऋषिकेश में देखने को मिल रहा है। जहां गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा को पार कर गया है. खतरे के निशान से गंगा इस समय केवल आधा मीटर नीचे बह रही है। त्रिवेणी घाट पर आरती स्थल भी जलमग्न हो गया है। वहीं, प्रशासन की टीम बाढ़ के खतरे को देखते हुए अलर्ट नजर आ रही है। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश की वजह से ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा पार पहुंच गया है। इस समय गंगा चेतावनी रेखा से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। जबकि, गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण त्रिवेणी घाट का आरती स्थल पानी से लबालब हो गया है। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तमाम गंगा घाटों पर मुस्तैद हो गई है। जो मुनादी कर गंगा घाट पर आने वाले लोगों को दूर करने सलाह दे रहे है। नरेंद्र नगर एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी और ऋषिकेश एसडीएम कुमकुम जोशी ने बताया कि अलकनंदा एवं मंदाकिनी नदी में पानी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। इसलिए निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। उधर, देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अलर्ट की जानकारी मिलने के बाद सभी गंगा घाटों पर जल पुलिस को 24 घंटे जलस्तर पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को भी गंगा घाट से दूर करने के लिए कहा गया है।

Next Post

वाहन पर पहाड़ी से गिरा बोल्डर ,चालक कि मौत दो घायल ।

वाहन पर पहाड़ी से गिरा बोल्डर ,चालक कि मौत दो घायल । उत्तरकाशी /बड़कोट । उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग राड़ी ओरछा बैड पर हादसा हो गया है। चलते वाहन पर पहाड़ी से अचानक बड़ा बोल्डर गिर गया। जिससे वाहन चालक पुष्कर सिंह मलोडा ग्राम भडकोट धौन्तरी उत्तरकाशी की […]

You May Like