देहरादून। एक ओर जहां दीपावली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में स्वास्थ्य महकमे ने किसी भी दुर्घटना से बचाव के लिए कमर कस ली है। साथ ही देहरादून जिले में भी स्वास्थ विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट जारी किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ने संबंधित अस्पतालों को आतिशबाजी से घायल लोगों के इलाज के लिए समुचित तैयारियां करने के दिशा- निर्देश दिएगए हैं। डॉ. एसके गुप्ता के मुताबिक, दीपावली के त्योहार को देखते हुए जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को सर्कुलर जारी किया गया है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि दीपावली को देखते हुए आपात स्थिति में सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं। अस्पतालों की इमरजेंसी में 24 घंटे इमर्जेंसी मेडिकल ऑफिसरों के अलावा ऑर्थोपेडिक सर्जन, जनरल सर्जन और फिजिशियन की तैनाती की जाए। आपात स्थिति की दशा में कुछ स्पेशल बेड अस्पतालों में रिजर्व रखे जाएं। ताकि, आतिशबाजी से घायल लोगों की आशंका को देखते हुए समुचित उपचार मिलने के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सके. गौरतलब है कि प्रत्येक साल पटाखों की वजह से कई घटनाएं घटित होती हैं और कई लोग आतिशबाजी का शिकार हो जाते हैं। लोगों को आतिशबाजी करते समय सतर्कता बरतने की हिदायत दी जाती है। इस बार भी दीपावली में आतिशबाजी से घायल और चोटिल लोगों की आशंका को देखते हुए स्वास्थ विभाग में सभी अस्पतालों को समय से पहले दिशा- निर्देश जारी कर दिए हैं।