उन्होंने कहा कि गोवा फार्वड पार्टी के साथ गठबंधन हो जाता तो कांग्रेस को राज्य में बहुमत मिलता और अब इस मामले में उन्हें ‘खलनायक’ बनाना ठीक नहीं है। सिंह ने सोशल मीडिया ट्विटर में सिलसिलेवार ट्वीट करके बताया, ‘‘रणनीति के तहत मैंने बाबुश मोनसराटेट की अगुवाई वाली क्षेत्रीय पार्टी और विजय सरदेसाई की गोवा फार्वड पार्टी के साथ एक धर्मनिरपेक्ष गठबंधन का प्रस्ताव दिया था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बाबुश के साथ हमारा गठबंधन हो गया और हमने पांच में से तीन सीटों पर जीत हासिल की, जबकि गोवा फार्वड पार्टी के साथ गठबंधन को हमारे ही नेताओं ने नकार दिया। दुखद…’’ उल्लेखनीय है कि पणजी विधानसभा में कांग्रेस ने एंटासियो (बाबुश) मोनसराटेट की यूनाइटेड गोवा पार्टी के साथ गठबंधन किया था और उनके चार समर्थकों को पार्टी का टिकट दिया था।
दिग्विजय ने कहा कि गोवा में विधायक दल के नेता के चुनाव में देरी के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाया जा रहा है, लेकिन भाजपा ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अभी भी अपने नेता का चुनाव नहीं किया है।