दिग्विजय ने इंदौर प्रेस क्लब में आज प्रेस से मिलिये कार्यक्रम में कहा कि राहुल में कांग्रेस के नेतृत्व की पूरी काबिलियत है। लेकिन मुझे उनसे यह शिकायत जरूर है कि वह अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के पुनर्गठन के बारे में जल्दी फैसला नहीं ले रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की निगाहें उन पर लगी हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग राहुल को पार्टी के निर्णय लेने से रोकते हैं। मैं कहता हूं कि अगर वह एआईसीसी के पुनर्गठन को लेकर सख्त निर्णय लेना चाहते हैं, तो जरूर लें। अगर वह वरिष्ठ नेताओं को एआईसीसी से हटा देना चाहते हैं, तो सबसे पहले मुझे हटाएं। लेकिन वह कोई निर्णय लें। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि देश में भाजपा के खिलाफ सियासी संघर्ष करने की क्षमता कांग्रेस के अलावा किसी भी दल में नहीं है।