जिले के अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सभी पीएलवी को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित । उत्तरकाशी / मदनपैन्यूली। मंगलवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वावधान में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना काल मे उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी (पीएलवी) प्राविधिक कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सभी पीएलवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला विधिक सेवा प्रधिकरण उत्तरकाशी में जिला न्यायालय सभागार कक्ष में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के जिला जज श्री कौशल किशोर शुक्ला व सचिव सुश्री दुर्गा शर्मा ने उत्तरकाशी जनपद में उत्कृष्ट कार्य कर रहे पीएलवी राजेश रतूड़ी ,सुनील सजवाण, सुरेश घलवांन,दर्शन लाल व कल्पना ठाकुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव मुख्य न्यायधीश आरव मलिमथ व सुधांशू धुलिया द्वारा उत्तराखंड प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य कर रहे सभी पीएलवी को शुभकामनाएं दी और इन्हें आगे भी इसी तरह और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।
कैबिनेट ने लगाई मोहर अब 1 नवंबर से खुलेंगे राज्य के तमाम स्कूल ।
Wed Oct 14 , 2020