बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट गंवाकर 41 रन बना लिये थे. उमेश यादव ने सलामी बल्लेबाज सौम्या सरकार का विकेट झटका. कोहली ने 204 रन की पारी खेली और उन्होंने इस तरह महान सर डान ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ के रिकार्ड को तोड़ा जिन्होंने लगातार श्रृंखलाओं में तीन दोहरे शतक लगाये थे. कोहली ने इससे पहले वेस्टइंडीज ( 200), न्यूजीलैंड (211) और इंग्लैंड (235) के खिलाफ दोहरे शतक जड़े थे.
रूसी महिला एथलीट से छीना गया लंदन ओलंपिक स्वर्ण
Sat Feb 11 , 2017
खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) ने सेविनोवा के खिलाफ डोपिंग के एक मामले में शुक्रवार को यह आदेश पारित किया. सीएएस ने सेविनोवा को 26 जुलाई, 2010 से 19 अगस्त, 2013 के बीच प्रतिबंधित पदार्थो के सेवन का दोषी पाया. परिणामस्वरूप इस अवधि में सेविनोवा द्वारा जीते गए सभी पदक उनसे […]
