HTML tutorial

कश्मीरी युवाओं को पर्यटन व आतंकवाद में से एक को चुनना होगा : मोदी

Pahado Ki Goonj

मोदी ने कहा, “यह सुरंग कश्मीर के युवाओं के रोगजार के नए द्वार खोलेगी। कश्मीर में ऐसी कई और सुरंगें बनाने की योजना है। इससे हिंदुस्तान से कश्मीर का जुड़ाव केवल रास्तों का ही नहीं होगा बल्कि दिलों का नेटवर्क भी जुड़ेगा।” प्रधानमंत्री जम्मू एवं कश्मीर में ऊधमपुर जिले के चेनानी इलाके से रामबन के नाशरी नाला तक 10.89 किलोमीटर लंबी सुरंग का उद्घाटन करने बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री ने कहा, “कश्मीरियत, इंसानियत, जम्हूरियत के मूलमंत्र के साथ कश्मीर को हम विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। खून का खेल 40 साल में किसी का भला नहीं कर पाया है। अगर पर्यटन पर ध्यान दिया गया होता तो पूरी दुनिया कश्मीर आना चाहती। उन्होंने कहा कि एक तरफ कुछ युवा पत्थर मारने में लगे हैं तो दूसरी तरफ कुछ ने पत्थर काटकर सुरंग बना दी।

Next Post

लोगों ने ट्रंप का मुखौटा पहनकर जुलूस निकाला

अप्रैल फूल के दिन निकाले जाने वाले परेड का यह 32वां वर्ष है लेकिन वर्ष 2017 का मार्च कुछ अलग तरह का है। जुलूस के आयोजक जॉय स्कैग्स ने कहा, ‘‘इस वर्ष डोनाल्ड ट्रंप को सर्वसम्मति से मूखरें का राजा चुना गया है।’’ जुलूस में ‘‘रूस को फिर से महान बनाओं’’ […]

You May Like