HTML tutorial

एक औरत की बेबसी और उस पर ये निर्लज्ज हँसी

Pahado Ki Goonj

जगमोहन रौतेला-
बिन्दुखत्ता ( लालकुँआ ) निवासी महिला उमा पाण्डे  26 अक्टूबर  को हल्द्वानी में मुख्यमन्त्री हरीश रावत के चरणों में गिर कर अपनी व्यथा सुनाने लगी . पर सत्ता मद में सामाजिक मर्यादा तक भूल चुके मुख्यमन्त्री हरीश रावत उससे संवेदना दिखाने की बजाय अपने गिजे तॉणकर हँसने लगे . करवाचौथ पर ” महिला सम्मान दिवस ” की बात करने वाले मुख्यमन्त्री ने दिखा दिया कि उनकी नजरों में महिलाओं की जगह कहॉ है ?

पत्रकार जगमोहन रौतेला की एफबी वॉल से

Next Post

कल सुबह उसका पार्थिव शरीर देहरादून स्थित आवास में लाया जाएगा।

भारतीय सेना के गढ़वाल राइफल्स के राइफलमैन संदीप सिंह रावत पुत्र श्री हरीश सिंह रावत कल तंगधार , LOC में शहीद हो गया। कल शाम को लगभग 6 बजे तंगधार में पाकिस्तानी रेंजर्स से लोहा लेते हुए संदीप को वीरगति प्राप्त हुई। रिश्तेदारों ने बताया कि ग्राम घोड़पाला तल्ला, ब्लाॅक […]

You May Like