लीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 रिलीज़ हो गई है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की उम्मीद लगाई जा रही है. 2017 में अक्षय अक्षय कुमार की पहली फिल्म रिलीज है. जॉली एलएलबी 2 अक्षय की सबसे बड़ी चुनौती की फिल्म थी क्योकि उन्हे अपने फेन्स कि उम्मीद पर उतरना था और अक्षय अपने फेन्स कि उम्मीदों पर खरे उतरे. अक्षय ने पुरी फिल्म में अपना रोल बखुबी निभाया. पहली फिल्म में अरशद वारसी थे और जज सुंदरलाल त्रिपाठी के साथ दिखाया गया हंसी मजाक अभी तक सभी की यादों में ताजा है. इस फिल्म में सुभाष कपूर के डायरेक्शन की तारीफ करनी होगी. उन्होंने लखनऊ और बनारस की रियल लोकेशन्स में फिल्म की शूटिंग की है. फिल्म में कॉमेडी और गंभीर मुद्दों को बराबर तवज्जो दी गई है. कह सकते हैं कि दोनों का तालमेल अच्छा है. फिल्म की खासियत इसके डायलॉग्स हैं. कहानी आपको सच्ची और एंटरटेनिंग लगेगी. (प्रतिभा त्रिपाठी)
कोहली का रिकार्ड दोहरा शतक, साहा ने भी लगाई सेंचुरी
Sat Feb 11 , 2017
बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट गंवाकर 41 रन बना लिये थे. उमेश यादव ने सलामी बल्लेबाज सौम्या सरकार का विकेट झटका. कोहली ने 204 रन की पारी खेली और उन्होंने इस तरह महान सर डान ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ के रिकार्ड को तोड़ा जिन्होंने […]
