HTML tutorial

आंधी तूफ़ान टिहरी ,उत्तर काशी चमोली रुद्रप्रयाग सहित उत्तराखंड में 18 घण्टे से बत्ती गुल है वहीँ आकाशीय विजली गिरने से हुआ नुकसान

Pahado Ki Goonj

आंधी तूफ़ान टिहरी ,उत्तर काशी चमोली रुद्रप्रयाग सहित उत्तराखंड में 18 घण्टे से बत्ती गुल है वहीँ आकाशीय विजली गिरने से हुआ नुकसान।

 

कल की आंधी तूफान से 33 kvबिजलीलाइन क्षतिगस्त।

पूरी रात उत्तरकाशी का आधा हिस्सा रहा अंधेरे में।

15 घण्टे से जिले के मोरी, पुरोला और बड़कोट तहसील क्षेत्र में नही है बिजली।

यमुनाघाटी को आने वाली बिजली तिलोथ- राजतर के बीच से पड़ी है ब्रेक डाउन।

मसूरी- नैनबाग लाइन भी पड़ी है ब्रेक डाउन।

बिजली महकमे को 15 घण्टे बाद भी नही मिला अब तक कोई लाइनों में फॉल्ट।

फिलहाल बिजली महकमा जुटा फॉल्ट ढूढने को।

Next Post

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्रदेश में हुई अतिवृष्टि/आँधी तूफान से हुई क्षति की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र से शुक्रवार को प्रदेश में हुई अतिवृष्टि/आँधी तूफान से हुई क्षति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा परिचालन केन्द्र में ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को निर्देश दिये कि समय-समय पर फोन के माध्यम से सभी जिलों […]

You May Like